Headlines
Loading...
2 जुलाई जैसलमेर राजपूत शक्ति प्रदर्शन महारैली में अधिकाधिक संख्या में पधारकर अपने क्षात्र धर्म का पालन कर रजपूती स्वाभिमान एवं गौरव पुनरर्जन में अपनी भागीदारी निभाते हुए राजपूत कहलाने के हक का ऋण अदा करें।
जैसल की तो धरा लाल अब मांगे कुछ क़ुरबानी है।
लहर पड़े ना ठंडी अब तो शासन की नींव हिलानी है।।
कुशासन के कफ़न दफन और  अर्थी अब तैयार करो।
रण का तो उद्घोष हुआ है अब
रणभूमि तैयार करो।।
# 2_जुलाई_जैसलमेर_चलो



2 जुलाई जैसलमेर राजपूत शक्ति प्रदर्शन महारैली में अधिकाधिक संख्या में पधारकर अपने क्षात्र धर्म का पालन कर रजपूती स्वाभिमान एवं गौरव पुनरर्जन में अपनी भागीदारी निभाते हुए राजपूत कहलाने के हक का ऋण अदा करें। दिल में किसी प्रकार का संकोच या भय नहीं आने दें। वैसे भी आपको किस बात का डर है। आपके पास खोने के लिये है ही क्या!! लेकिन पाने के लिये सारा संसार पड़ा है। ना कोई सरकारी नौकरी ना ही कोई सरकारी सहायता।ना ही सरकार के  सामने आपकी कोई वैल्यु। राजनैतिक दल आपको बंधुआ वोटर समझते है।  केसरिया बाना पहनकर निकलो और मरणासन्न रजपूती को पुनर्जीवित करो।

चुतरसिंह हत्याकांड को लेकर आंदोलन से घबराई सरकार।
बाड़मेर-जैसलमेर में धारा 144 लागु।
जिला कलेक्टर ने लेटर जारी कर लगाई इन्टरनेट सेवा पर रोक।
बाड़मेर-जैसलमेर में आंदोलन को कमजोर करने के लिए इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गयी हैं।
2 जुलाई यानि कल शनिवार को
जैसलमेर में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर संघर्ष समिति को मजबुती प्रदान करें।
आंकङा 1लाख तक जा सकता हैं।
स्थान :- आसरी मठ जैसलमेर(राज.)
समय :- प्रात: 9 बजे
सभी आने वाले आन्दोलनकारियों के लिए बसों और गाङियों की व्यवस्था की गई हैं।
निवेदक :-
मनोजसिंह न्यागली
हनुमानसिंह खांगटा
मनीष राठौड़ सफ़ेड़
विश्वनाथसिंह रेटा
कमलेन्द्रसिंह पंवार
आरपीसिंह आकवा
प्रकाशसिंह बलाई
गोपालसिंह आरंग
गोपसिंह सिंहङार
माधसिंह उदट
किशोरसिंह खारा
मुलसिंह सेतरावा
भोमसिंह दांतल
बाकंसिंह महाबार
मालमसिंह कानोङ
महिपालसिंह राठौङ
मुलसिंह सिल्ली
कुणालसिंह भाटी
विरेन्द्रप्रतापसिंह Nkb
जसवंतसिंह हरसाणी
उमरावसिंह देणोक
कंवराजसिंह नोख
राणसिंह भीमरलाई
तेजमालसिंह भिंयाङ
एवं राजपुत समाज सेवा समिति राजस्थान।
सम्पर्क सुत्र:-8239061520

0 Comments:

It is our hope that by providing a stage for cultural, social, and professional interaction, we will help bridge a perceived gap between our native land and our new homelands. We also hope that this interaction within the community will allow us to come together as a group, and subsequently, contribute positively to the world around us.