Headlines
Loading...
राजपूत करणी सेना के चीफ लोकेंद्र सिंह कालवी ने वॉर्निंग दी है कि राजपूत वीरों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ये भी कहा कि क्या भंसाली जर्मनी जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाने की बात सोच सकते हैं?
- राजपूत करणी सेना के फाउंडर मेंबर कालवी ने कहा, "अगर इतिहास और परंपराओं के साथ छेड़छाड़ होगी तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।"
- "रानी पद्मिनी हमारा गौरव हैं। उन्होंने अलाउद्दीन के पास जाने के बजाय जौहर (आग में कूदना) करने को बेहतर समझा।"

- "हम राजपूतों की धरती पर अपने पूर्वजों को लेकर दिखाई जा रही अश्लीलता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"


क्या कहा करणी सेना ने?

- राजपूत करणी सेना के लीडर लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा- जिस रानी ने देश और कुल की मर्यादा के लिए 16 हजार रानियों के साथ जौहर कर लिया था, उसे इस फिल्म में खिलजी की प्रेमिका के रूप में दिखाना बेहद आपत्तिजनक है। इस पूरी कहानी को ही ग्लैमराइज करके दिखाना हमारी संस्कृति पर तमाचा है। हम चुप नहीं रहेंगे। ये फिल्मकार क्रिएटिविटी के नाम पर हमारे इतिहास के साथ कुछ भी कर दें और हम चुप बैठें, ये कैसे हो सकता है? ये फिल्म बननी नहीं चाहिए।
- राजपूत समाज ने कहा कि भंसाली को कई बार पत्र लिखे गए। उनसे कहा गया कि इतिहास को सही तरीके से पेश करें, लेकिन वे नहीं माने। राजपूत समाज के पास बहुत समृद्ध लाइब्रेरी है। इतिहास की किसी भी किताब में पद्मावती को अलाउद्दीन की प्रेमिका नहीं बताया गया है।
- समाज के लोगों ने कहा- एेतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ कर पद्मावती को बदनाम किया जा रहा है। तथ्यों से छेड़छाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- करणी सेना ने कहा- चेतावनी के बाद भी भंसाली ने विवादित पार्ट नहीं हटाए तो बुरे नतीजे भुगतने होंगे।

आज राजपूतो ने "पदमावति" के सेट पर निर्माता संजय लीला भंसाली के खिलाफ उठाए आक्रमक कदम और किया सराहनीय कार्य ।
आज भंसाली की पिटाई की गई, किसी सती स्त्री का अपमान कर अपनी दुकान चलाने वालो का यही अंजाम होगा ।
महारानी पदमनी ने स्वाभिमान की खातिर 16,000 राजपुतनियो के साथ आग में खुद जोहर किया वही पति रतन सिंह जी अल्लाउद्दीन ख़िलजी से युद्ग करते हुए वीरगति को गयी,जिनकी याद में आज तक चित्तौड़ में मेला लगता है
ये नीच अल्लाउदीन ख़िलजी और रानी पधमनि को मनगढन्त ढंग से बना कर दुनिया के सामने हमारे गौरवशाली इतिहास को कलंकित कर रहा है
झूठ का सहारा लेकर अपनी दूकान चलाने वालो को ऐसे ही सबक सिखाया जाये ।
पुरे हिंदुस्तान में विरोध करे,जहा जाये वहा बहिस्कार जरूर करे ।
#संजय_लीला_भंसाली तोड़ मरोड़ के इतिहास और संस्कृति से छेड़छाड़ करके फिल्मे बनाता है, एक बार 'रामलीला' फिल्म के समय विरोध हो चुका है और फिर गलती कबूल करके पात्रो के नाम बदलके फिल्म प्रदशित करने के लिए माफ़ी भी मांगी थी । 
इस बार फिर से जो अब उस महान रानी पदमावती, जिसने हजारों क्षत्राणियों के संग जौहर किया, के इतिहास को बदलने के प्रयत्न में है. आज जयगढ़ किले में इसी लिये उसका विरोध किया गया और अगर उसका ये कुत्सित प्रयास जारी रहा तो ये आंदोलन और उग्र होना लाजमी है..!!!



- रानी पद्मावती को पद्मिनी के नाम से भी जाना जाता था।
- वे चित्तौड़गढ़ की रानी और राजा रतनसिंह की पत्नी थीं। इन्हें बेहद खूबसूरत माना जाता था।
- कहा जाता है कि खिलजी वंश का शासक अलाउद्दीन खिलजी पद्मावती को पाना चाहता था। रानी को जब ये पता चला तो उन्होंने कई दूसरी राजपूत महिलाओं के साथ जौहर कर लिया।
- ऐसा माना जा रहा है कि बाजीराव मस्तानी की तरह इस फिल्म में भी खिलजी और पद्मावती को सेंटर में रखकर कहानी को बुना जा रहा है।

जयपुर.यहां 'पद्मावती' मूवी की शूटिंग का शुक्रवार को जमकर विरोध हुआ। मूवी में रानी पद्मावती को अलाउद्दीन खिलजी की प्रेमिका बताने और रानी से जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने भंसाली को थप्पड़ मार दिया। उनके बाल भी खींचे गए। शूटिंग के दौरान यह हंगामा करणी सेना ने किया। इस संगठन का आरोप है कि भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में इतिहास से जुड़े तथ्यों से छेड़छाड़ की जा रही है। विरोध के दौरान फोर्ट के अंदर शूटिंग इंस्ट्रूमेंट्स में तोड़फोड़ की गई। इसके बाद भंसाली को शूटिंग रोकनी पड़ी। बाद में भंसाली बोले- फिल्म बनाने के लिए अपमानित होना पड़ता है। रानी की असली और फिल्मी कहानी को लेकर जंग
भंसाली जयपुर में अपनी अपकमिंग फिल्म 'पद्मावती' के कुछ खास सीन को शूट कर रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे के बाद करणी सेना के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और फिल्म का विरोध करने लगे।
- शूटिंग के लिए रखे गए इंस्ट्रूमेंट्स और स्पीकर में तोड़-फोड़ कर दी। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई।
- इस दौरान संजय लीला भंसाली के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाल लिया। शूटिंग रोक दी गई।
इसी समूह ने किया था जोधा-अकबर का विरोध
- करणी सेना का आरोप है कि फिल्म में रानी पद्मावती की छवि और इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।
- इसी करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एकता कपूर के सीरियल जोधा-अकबर का भी भारी विरोध किया था।
- करणी सेना का आरोप था कि सीरियल में भी इतिहास को तोड़-मरोड़ कर जोधा को गलत तरीके से पेश किया गया था।
आमेर फोर्ट प्रशासन को दी शूटिंग के लिए एप्लिकेशन
- बता दें कि बुधवार को संजय लीला भंसाली अपनी टीम के साथ आमेर फोर्ट में भी नजर आए थे।
- आमेर महल प्रशासन ने बताया कि भंसाली की यूनिट की ओर से शूटिंग करने के लिए एप्लिकेशन चुकी है।
- वे 1 2 फरवरी को आमेर महल में शूट करेंगे। कुछ दिन के ब्रेक के बाद फिर से शूटिंग शुरू की जाएगी।
- बताया जाता है कि भंसाली शहर और आस-पास के इलाकों में 8 मार्च तक शूटिंग करने का प्लान बना रहे हैं।
- जयपुर के फोर्ट और यहां की लोकेशंस पर पद्मावती से जुड़े कई सीन शूट होने हैं।
- इससे पहले बाजीराव मस्तानी की शूटिंग भी जयपुर और आस-पास की लोकेशंस पर हो चुकी है।

कौन थी रानी पद्मावती
कौन थी रानी पद्मावती,
रानी पद्मावती

ये पढिये आपकी आँखों में आंसू व सीना गर्व से न फूल जाये तो कहना
सच्ची कहानियाँ
"पद्मावती"



0 Comments:

It is our hope that by providing a stage for cultural, social, and professional interaction, we will help bridge a perceived gap between our native land and our new homelands. We also hope that this interaction within the community will allow us to come together as a group, and subsequently, contribute positively to the world around us.